शेयर बाजार में आई बहार, Sensex ने लगा दी 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी भी झूमा

Share Market

केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को दिसंबर तिमाही के जीडीपी ग्रोथ (Indian GDP Growth) के आंकड़े जारी किए गए थे, जो शानदार रहे और पहले से जताए गए सभी पूर्वानुमानों से बेहतर हैं। Q3 में इंडियन इकोनॉमी 8.4 फीसदी की रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ी है। इकोनॉमी की तेज रफ्तार का असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई दे रहा है।

शुक्रवार को शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहां 1000 की छलांग लगाकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 300 अंक उछल गया है।

Sensex-Nifty में जबरदस्त उछाल

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 72,606 के स्तर पर ओपन हुआ था और दो घंटे के कारोबार के दौरान ही ये 1000 फीसदी से ज्यादा उछल गया। सुबह के 11.30 बजे पर सेंसेक्स 1,026.21 अंक या 1.42 फीसदी की उछाल के साथ 73,526.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को Sensex 72,500.30 पर क्लोज हुआ था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty50) में भी तूफानी तेजी आई और ये 308.85 अंक या 1.40 फीसदी की जोरदार तेजी लेते हुए 22,291.65 के लेवल पर जा पहुंचा।

शेयर बाजार में दिखी तेजी, निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

निफ्टी ने पिछले बंद 21,982.80 की तुलना में शुक्रवार को 22,048 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

VishwaJagran News